अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. बृजेश कुमार सिंह चौहान ने सीएचसी मसौधा का निरीक्षण किया। इस दौरान कोल्ड चेन टेम्प्रेचर लॉगबुक 20 सितम्बर से नहीं भरी गई थी। इसके साथ में 23 सितम्बर को प्राप्त वैक्सीन की इंट्री स्टाक रजिस्टर में नहीं थी। जिसको लेकर एडी हेल्थ ने सीएचसी अधीक्षक को इसको अपडेट कराने का निर्देश दिया। एडी हेल्थ ने बताया कि टीकाकरण का मौके पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान 20 को टीका लग चुका था। सीएचसी पर एचआरपी के साथ परिवार नियोजन का काउंटर भी बनाया गया था। सीएचसी के अर्न्तगत आने वाले ग्राम बुज्झा का पुरवा में चलाएजा रहे टीकाकारण निरीक्षण किया गया। यहां सभी वैक्सीन उपलब्ध थी। लेकिन एक वैक्सीन डिस्कार्ड वीवीएम पायी गयी। जिसको लेकर एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...