कौशाम्बी, जून 24 -- कड़ा ब्लॉक के सयारा मीठेपुर ग्राम पंचायत को मॉडल गांव का दर्जा मिला है। डीपीआरओ ने गांव का निरीक्षण किया तो कई खामियां मिलीं। इससे नाराज डीपीआरओ ने मंगलवार को ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को नोटिस थमा दी है। साथ ही जवाब मांगा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्यवक सुजीत कुमार शुक्ला ने स्पताह भर पहले कड़ा ब्लाक के चयनित माडल ग्राम सयारा मीठेपुर का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान गांव में तमाम खामियां पाई गई थी। आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) का संचालन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा था। जबकि केंद्र को स्वच्छता के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु स्थापित किया गया था, परन्तु वर्तमान में इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। आरआरसी परिसर में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, जिसका उद्देश्य जैविक खाद तैयार कर ग्रामीणों को स्वच्छ ...