जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में चल रही मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल शनिवार को औचक निरीक्षण पर निकले। उन्होने सुईथाकला और खुटहन ब्लाक के कुल 5 स्कूलों की जांच की, जिसमें अनुपस्थित मिलने और अन्य खामियों पर नाराजगी जताया। आठ शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन एवं मानदेय रोका। चार शिक्षकों को नोटिस जारी की गई। चेताया गया कि अगले निरीक्षण में भी गड़बड़ी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खुटहन ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय धमौर में सुबह नौ बजे बीएसए पहुंचे। सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार यादव (09:10), सुजीत कुमार यादव (09:20) निर्धारित समय के बाद विद्यालय पहुंचे। टाइम एंड मोशन शासनादेश का अनुपालन न करने पर उक्त शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी की गई। सहायक अध्या...