एटा, जून 29 -- रविवार को सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण सिंह ने चार ग्राम पंचायत नगला भजुआ, चपराई, भरतोली एवं चांदपुर लोकासपुर का निरीक्षण किया। चारों पंचायतों में जनसमस्या देखने को मिली। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी उमेश चंद्र अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी सकीट का एक माह वेतन रोकने एवं कारण बताओ नोटिस दिया है। डीपीओ, जल निगम एक्सईएन ग्रामीण को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र को निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नगला भजुआ में सामुदायिक शौचालय बंद मिला। दिव्यांग जन के लिए रैंप रेलिंग टूटी पाई थी। आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय में गंदे एवं वहीं टैंक भी खुले मिले। ग्राम पंचायत भरतोली में पंचायत सचिवालय का निर्माण अपूर्ण मिला। वहीं पंचायतघर में प्याज भरी मिली। आंगनबाड़ी केंद्र अपूर्ण मिला। ग्राम चपराई का आंगनबाड़ी केंद्र अ...