गढ़वा, जुलाई 24 -- चिनिया। उपायुक्त के निर्देश पर चिनिया पंचायत की मुखिया जाहेरा बीवी ने पंचायत में चल रहे विद्यालयों के निरीक्षण किया। उस दौरान नव प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरका, उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय चिनिया, नव प्राथमिक विद्यालय चिखुरा पत्थर का निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों का नामांकन व उपस्थिति, एमडीएम, शौचालय की सुविधा, पानी, भंडार गृह, विद्यालय किट सहित अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच की गई। उस दौरान मुखिया की ओर से उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चिनिया में बच्चों के बीच विद्यालय किट का वितरण भी किया गया। कुछ विद्यालयों में कमियां पाई गई हैं। मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि अपने विद्यालय की कमियों के एक हफ्ते में दुर...