पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- धमदाहा, एक संवाददाता।निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद-बीज की बिक्री की शिकायत पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा में दो दुकानें सील कर दी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि सूचना मिली थी कि धमदाहा बाजार के खाद-बीज विक्रेताओं द्वारा किसानों को निर्धारित मूल्य से काफी अधिक कीमत पर खाद-बीज बेचा जा रहा हैं। सोमवार को निरीक्षण के दौरान पूर्णिया-टीकापट्टी मुख्य सड़क स्थित संतोष खाद बीज भंडार एवं वैष्णवी खाद बीज भंडार के मालिक से लाइसेंस मांगा गया तो दुकानदार के द्वारा 2024 तक वैध लाइसेंस ही दिखाया गया। बार-बार मांगे जाने पर भी दुकानदार द्वारा 2025 का लाइसेंस नहीं दिखाया गया हैं। निरीक्षण के दौरान खाद बीज भंडार में स्टॉक रजिस्टर ओर स्टॉक में भी भिन्नता पाई गई। जिसके आलोक में दोनों दुकान को सील कर दिया गया। अनुमंडल क...