गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्य अभियंता नगर निगम अमित कुमार शर्मा ने सोमवार को श्रीराम चौक वार्ड के हांसूपुर समेत विभिन्न मोहल्लों में सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण के कार्यो का जाएजा लिया। निर्माण के दौरान खामियां पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता को ठेकेदार फर्म माधुरी देवी पर कार्रवाई के निर्देश दिए। श्रीराम चौक वार्ड की पार्षद लाली गुप्ता ने अपने वार्ड के निर्माण कार्यो पर सवाल खड़े करते हुए आईजीआरएस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा ने सोमवार को सहायक अभियंता शैलेश कुमार, अवर अभियंता दीपक शाह के साथ निर्माण कार्यो की जांच की। कई स्थान पर खामियां चिन्हित करते हुए नाराजगी व्यक्त की। अभियंताओं ने बताया कि अक्तूबर माह में...