गया, दिसम्बर 6 -- गुरुआ प्रखंड के प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी (बीपीआरओ) अविनाश कुमार ने शनिवार को पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीपीएस सेवाओं और सोलर सिस्टम का जायजा लिया। मौके पर मौजूद पंचायत मुखिया और सचिव को भवन की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, खराब पड़े सोलर पैनलों की मरम्मत संवेदक द्वारा कराए जाने का आदेश भी दिया। बीपीआरओ ने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या योजनाओं में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुआ में नए बीपीआरओ की सक्रियता से पंचायत के जनप्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...