बुलंदशहर, जुलाई 18 -- बेसिक स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता व व्यवस्थाओं को परखने के लिए बीएसए का निरीक्षण जारी है। गुरुवार को बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने जहांगीराबाद व ऊंचागांव ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाया। बीएसए ने स्कूलों में साफ-सफाई, बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सहित अन्य रजिस्टर देखे। इस दौरान उन्हें व्यवस्थाएं ठीक मिली। बीएसए ने बताया कि नवीन सत्र आरम्भ होने के साथ जिले के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। गुरुवार को संविलियन विद्यालय पूठा मुबारिकपुर, प्राथमिक विद्यालय मुबारिकपुर, विकास क्षेत्र जहांगीराबाद व संविलियन विद्यालय चटहेरा विकास क्षेत्र ऊंचागांव के विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालय में जो कमियां मिली वहां सुधार के लिए शिक्षकों...