लातेहार, जनवरी 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की रात बंध्याकरण कराने वाली महिला मरीजों के रहने और देखरेख आदि की खराब व्यवस्था की पोल निरीक्षण टीम ने खोल कर रख दी है। इस दिन 33 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन एनजीओ के माध्यम से किया गया था। जिला सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर चंदन सिंह, प्रमुख सुशीला देवी और पंसस की टीम ने सीएचसी केंद्र में उन महिला मरीजों के रहने आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उस समय उन महिला मरीज की देखरेख ,साफ -सफाई और उन्हें रखने की बहुत ही खराब व्यवस्था रहने की बात सामने आई। सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर चंदन सिंह और प्रमुख सुशीला देवी ने बताया कि ऑरेशन के बाद खून से सना हुआ दस्ताना,सिरिंज आदि सीएचसी केंद्र में इधर - उधर बिखरा हुआ देखा गया। इससे गम्भीर बीमारी फैल सकता है। उन महिला मरी...