अमरोहा, अप्रैल 30 -- डीएम के निर्देश पर मंगलवार को बीईओ के निरीक्षण में गंगेश्वरी बलाक के प्राथमिक विद्यालय जीवपुर, कंपोजिट विद्यालय मरोरा, कंपोजिट विद्यालय मलकपुर समेत मंडी धनौरा ब्लाक के दो स्कूल बंद मिले, स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा बीएसए कार्यालय से गंगेश्वरी ब्लाक के 100 से ज्यादा स्कूलों को कॉल और वीडियो कॉल कर हकीकत जानी गई। इसमें ड्यूटी से गायब मिले तीन शिक्षामित्र व दो शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया। बीएसए डा़ मोनिका ने बताया कि सभी बीईओ को संबंधित ब्लाकों में सुबह के समय विद्यालयों का निरीक्षण कर आख्या देने का निर्देश दिया है। स्कूल बंद मिलने और शिक्षकों के ड्यूटी से गायब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर इम्मा समय से पहले बंद मिला था, स्टाफ से स्पष्टी...