चाईबासा, मार्च 3 -- चाईबासा। ग्रीन कार्डधारकों को अभी प्रत्येक माह के 1 से 15 के बीच में बैकलाग माह का चावल वितरित हो रहा है। विभाग के द्वारा भी ससमय ई पास मशीन इसके लिए चालू किया जा रहा है। जिला में सामान्य रूप से ग्रीन कार्डधारकों के बीच 65 प्रतिशत से 67 प्रतिशत वितरण होता रहा है, जबकि राज्य का वितरण औसत 70 प्रतिशत से से 76 प्रतिशत रहता है। अभी अंतिम चार वितरण माहों में खराब वितरण किया गया है,जो क्रमशः 59 प्रतिशत ,59 प्रतिशत ,61 प्रतिशत और 65 प्रतिशत है। यह जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को चाईबासा नगरपालिका के जविप्र दुकानों के निरीक्षण में कई दुकान बंद पाए गए। स्पष्ट है ग्रीन कार्डधारकों के बीच खाद्यान्न वितरण के कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताय...