भभुआ, जनवरी 31 -- बीडीओ ने टोड़ी और श्रवणदाग मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार व सेविका-सहायिका की शिकायत की अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के टोड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण बीडीओ कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्याम बिहारी सिंह व राजाश्रय पाल अनुपस्थित पाए गए। श्रवणदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार भी अनुपस्थित मिले। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं किए जाने और जन वितरण प्रणाली की दुकान में समय से राशन नहीं मिलने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को अनुशंसित पत्र लिखा जाएगा। पूछने पर उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की स...