गाजीपुर, मई 7 -- सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धनंजय आनंद ने अचानक निरीक्षण किया। सुबह 8:37 बजे जब वे अस्पताल पहुंचे, तो मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ मिला और एक भी डॉक्टर या स्टाफ मौजूद नहीं था। डॉ. धनजंय आनंद ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ समय से अस्पताल नहीं पहुंचते, जिससे मरीजों को परेशानी होती है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को अचौक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अस्पताल के मुख्य गेट पर ही ताला बंद मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल पर डॉ. अनुपम पल्लव, फार्मासिस्ट विजय कुमार, वार्डबॉय राजेश बिंद और स्टाफ नर्स गुड़िया कुमारी की तैनाती ह...