बिजनौर, जून 9 -- शासन और डीएम के आदेश पर जनपद में संचालित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। अलग-अलग अधिकारियों की टीम ने 10 औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया। सोमवार को जसवीर सिंह जिला कृषि अधिकारी एवं नितिन तेवतिया एसडीएम चादंपुर, उप कृषि निदेशक और एसडीएम बिजनौर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी और एसडीएम नजीबाबाद एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए कार्यालय जिला कृषि अधिकारी व एसडीएम नगीना की संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित औद्योगिक इकाइयों में छापामार कार्यवाही की गई। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि गठित संयुक्त टीम द्वारा जनपद की कुल 10 औद्योगिक इकाइयों यथा मै. सुपर बोर्ड इण्डस्ट्रीज, दारानगर गंज रोड, बिजनौर, मै. जगदम्बा वुड इण्डस्ट्रीज, अम्हेडा रोड, चान्दपुर, मै. अम्बिका बोर्ड इण्डस्ट्रीज, जालबपुर गुदड, नजीबाबाद, मै. ताज बोर्ड...