लखनऊ, अगस्त 28 -- राजधानी की सफाई व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बुधवार की सुबह जोन-7 के इंदिरा नगर क्षेत्र में मुंशी पुलिया से लेकर पालिटेक्निक चौराहे तक सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों और चौराहों पर भीषण गंदगी, जगह-जगह ठेले, अवैध वाहन पार्किंग और धुलाई कार्य में लापरवाही सामने आई। निरीक्षण में उन्हें पता चला कि रोड स्वीपिंग मशीनें और संविदा पर लगे सफाई कर्मी अपेक्षित कार्य नहीं कर रहे थे। मुंशीपुलिया चौराहे पर खड़े वाहनों और लगी दुकानों के कारण सफाई कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। अपर नगर आयुक्त ने इस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित संस्था का 10 प्रतिशत भुगतान रोकने का निर्देश दिया। स्वच्छकार विकास सेवा संस्थान पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। एलएसए कंपनी की...