बिजनौर, जुलाई 5 -- बिजनौर। मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने शनिवार को डायलिसिस सेंटर व मेडिकल वार्ड दोनों का बारीकी से निरीक्षण किया। डायलिसिस सेंटर दुरस्त मिला, वहीं मेडिकल वार्ड में तीमारदारों की बैठने की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने डायलिसिस सेंटर पहुंचकर यहां डायलिसिस करा रहे मरीजों व तीमारदारों से उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ मरीजों ने यहां पुराने टैक्नीशियन की दोबारा नियुक्ति की मांग की तो प्रिंसिपल ने इससे हाथ खड़े कर दिए। केंद्र पर सभी दवाएं व पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार मानक सही पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...