धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीईओ अभिषेक झा ने जिले के सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन व निरीक्षण से संबंधित आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को लक्ष्मी नारायण विद्यालय मंदिर उच्च विद्यालय धनसार के निरीक्षण के क्रम में कई त्रुटियां पाई गईं। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि निरीक्षण में त्रुटि पाई गई तो बिना शोकॉज किए ही हेडमास्टर, शिक्षक व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हेडमास्टर प्रत्येक महीने की पहली तिथि को शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे। विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, बच्चों के प्रदर्शन एवं चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। महत्वपूर्ण यह है कि विद्याथिर्यों की उपस्थिति नियमित निगरानी करें। 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित किया जाए एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास किया...