प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 28 -- प्रतापगढ़। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने विकास खंड बाबा बेलखरनाथ की ग्राम पंचायत पुरे बेदुआ, उड़ैयाडीह, आशापुर अठगवां और खूझीकला का औचक निरीक्षण कर सफाई की हकीकत खंगाली। ग्राम पंचायत उड़ैयाडीह में कार्यरत सफाई कर्मचारी लालजी गांव में उपस्थित नहीं था, ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभार ही सफाई करने आता है। डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी लालजी को निलंबित कर दिया। पूरे बेदुआ के राजस्व गांव पूरे गुलाल और निहाली के निरीक्षण में ओमप्रकाश पटेल और सुनील पटेल भी अनुपस्थित रहे। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उड़ैयाडीह के पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...