प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- कुंडा, संवाददाता। निराश्रित मवेशियों के लिए जिला पंचायत के बनाए गए गोशाले का औचक निरीक्षण करने पर डीडीओ को खामियां मिली। सांड़ों के हमले में घायल चार मवेशी मरणासन्न मिले, जिसमें दो की हालत गंभीर है। हरे चारे की व्यवस्था नहीं मिली, मवेशी सूखा चारा खाते मिले। डीडीओ ने मामले में नाराजगी जताई है, जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है। कुंडा के बेती गांव में निराश्रित मवेशियों के लिए जिला पंचायत की गोशाला बनी हुई है। गोशाला में दो मवेशियों के मरने की खबर पर सोमवार को डीडीओ केएम पांडेय टीम के साथ बेती पहुंचे तो सब जीवित मिले। निरीक्षण के दौरान मौके पर 68 मवेशी मिले ,जिसमें चार मवेशी बीमार रहे। दो मवेशियों की हालत गंभीर है। बताया गया कि चारा खाते समय सांड़ो के हमले में चारों घायल हुए थे। जिला पंचायत के अशोक कुमार सिंह गोशा...