बक्सर, मार्च 6 -- नावानगर। केसठ प्रखंड के रामपुर स्थित डॉ.भीमराव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय का गुरूवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की कुल क्षमता 720 छात्रों की है। लेकिन, मात्र 308 छात्र ही नामांकित पाए गए। जिस पर डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को विभाग से समन्वय बनाकर लक्ष्य के अनुरूप छात्रों का नामांकन कराने का निर्देश दिया। डीएम ने विद्यालय के कार्यालय, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष के साथ जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई की भी जांच की। जांच में मेन्यू के अनुसार भोजन बना हुआ पाया गया। डीएम ने स्वयं भोजन चखकर गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक और छात्रावास अधीक्षक को छात्रों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की प्रतिदिन जांच कर परोसने का निर्देश दिया। वहीं, बीपीएम जीविका को निर्देशित किया कि भोजन से स्वास्थ्य...