हापुड़, अगस्त 5 -- डीएम अभिषेक पाण्डेय ने मंगलवार को डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से साइंस संबंधित प्रश्न पूछें। निरीक्षण में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम अभिषेक पाण्डेय मंगलवार दोपहर डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय में व्यवस्थाएं जांचीं। छात्राओं से बातचीत की गई। छात्राओं से साइंस के संबंध में प्रश्न पूछें। उन्होंने वार्डन एवं बालिकाओं से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता जांची गई। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने निरीक्षण में स्कूल के स्टॉफ को निर्देशित किया। अन्य कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...