जहानाबाद, सितम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानो की व्यवस्था सही करने एवं लाभुक को सही तरीके से राशन मिले इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा अरवल प्रखंड में 15 जन वितरण प्रणाली की दुकानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानें बंद पाई गई है एवं कई दुकानों पर अनियमिता पाई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अरवल प्रखंड के अबगीला, खभैनी एवं सरौती पंचायत में 15 जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में बिना सूचना के चार जन वितरण प्रणाली की दुकान बंद पाई गई है एवं 11 जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनियमिता पाई गई है। निरीक्षण में बंद एवं दुकान में अनियमिता पाए जाने वाले जन वितरण के प्रणाली के दुकानदारों से स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक ...