जौनपुर, सितम्बर 29 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज को रात्रि गश्त के दौरान चौकी पर सोते पाए जाने पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, बीती देर रात सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र की चौकियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे मुफ्तीगंज चौकी पहुंचे, जहां चौकी इंचार्ज सुनील कुमार रात्रि गश्त पर जाने के बजाय चौकी पर ही आराम करते मिले। इस पर सीओ ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और तत्काल एसपी को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. कौस्तुभ ने चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल चौकी पर नए चौकी इंचार्ज की तैनाती नहीं की गई है। पू...