लखीमपुरखीरी, नवम्बर 2 -- अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की लेट लतीफी और टीकाकरण सत्र से गायब होना एएनएम को भारी पड़ गया। शनिवार सुबह सीएमओ डॉ संतोष औचक निरीक्षण पर सीएचसी पलिया पहुंच गए। उपस्थित रजिस्टर सहित इमरजेंसी, कोल्ड चैन, ओपीडी कक्ष, वार्डों का निरीक्षण किया, भर्ती मरीजों से बात की। वहीं देर से पहुंचे अधिकारियों, कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश अधीक्षक पलिया को दिए। वहीं टीकाकरण सत्र में अनुपस्थित रहने वाली पांच एएनएम का वेतन रोकने के निर्देश भी सीएमओ ने दिए । इस दौरान मरीजों की सुविधा हेतु ऑनलाइन पर्चा बनाने व जांच रिर्पोट आनॅलाइन उपलब्ध कराने को अधीक्षक डॉ भरत सिंह को निर्देशित किया। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत देखने सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता 70 किलोमीटर दूर स्थित सीएचसी पलिया सुबह 09.40 बजे ही पहुंच गए। करीब 30 मिनट ...