फिरोजाबाद, सितम्बर 18 -- हर महीने निरीक्षण के बाद भी शिक्षकों के स्कूलों से बगैर अवकाश लिए गैरहाजिर रहने का सिलसिला नहीं थम रहा है। सितंबर के पहले पखवाड़े में भी टीमों द्वारा किए गए ऑनलाइन निरीक्षण में 41 शिक्षक स्कूलों से गैरहाजिर मिलें। विभाग ने गैराहाजिर मिले शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स स्कूलों का निरीक्षण करती हैं। इनके द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट को ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल पर भेजा जाता है। एक से 15 सितंबर तक होने वाले निरीक्षणों की रिपोर्ट में कुल 41 शिक्षक स्कूलों से गैरहाजिर मिले। शिक्षकों द्वारा स्कूल से कोई अवकाश भी नहीं लिया गया। टीमों के पहुंचने पर इनकी गैरहाजिरी के संबंध में स्कूलों से भी कोई समुचित जवाब नहीं मिल सका। इस पर बीएसए ने गैरहाजिर मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। शिक्षकों ...