रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में गायब मिले 28 शिक्षकों को सोमवार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। जिले के शिक्षा अधिकारियों के अगस्त माह के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 28 शिक्षक गैरहाजिर मिले, जिन्हें बीएसए ने सोमवार को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही तीन दिन में नोटिस का जबाव मांगा है। बताया कि जबाव के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में समय समय पर बीएसए और बीईओ समेत विभिन्न शिक्षा अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किए जाते हैं। इनमें गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों पर कार्रवाई की जाती है। अब ...