सुपौल, अप्रैल 6 -- निरीक्षण में गायब मिले 161 शिक्षक, कटा वेतनसुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग से नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है बावजूद कई जगह शिक्षक अपने कार्य को लेकर उदासीन बने हुए है। 1 से 31 मार्च तक निरीक्षण अभियान के माध्यम से शिक्षा विभाग ने ऐसे ही 161 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। सभी का निरीक्षण के दिन का वेतन काटा गया है तो तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से निरीक्षण को लेकर रोस्टर तैयार किया गया है। इसी के आधार पर पदाधिकारी और कर्मचारियों द्वारा स्कूलों की नियमित जांच की जा रही है। 1 से 31 मार्च तक चले निरीक्षण अभियान के दौरान 161 शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब मिले। सभी का निरीक्षण के दिन का वेतन कटौती कर उन...