बरेली, जनवरी 23 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दिन अनुपस्थित मिले लोगों का वेतन रोकने के दिए निर्देश निरीक्षण में बीएसए को दो स्कूल बंद मिले, पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के दिए निर्देश बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। 21 दिसंबर से 20 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों का बीएसए, बीईओ, विभागीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में हेडमास्टर, सहायक अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र व चपरासी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। बीएसए डॉ. विनीता ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सभी 42 लोगों का निरीक्षण के दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह दो स्कूल बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बीएसए डॉ. विनीता ने बताया कि 16 जनवरी को किए गए निरीक्षण के दौरान आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के उच्च प्रा...