रामपुर, फरवरी 26 -- स्वार। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना को निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक का आठ दिन का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने काट दिया। विभाग की सख्ती का भी कई शिक्षकों पर कुछ असर नहीं हो रहा है।शिक्षक बिना अवकाश लिए कई-कई दिन स्कूल से छुट्टी मार कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के साथ ही विभाग की छवि समाज के सामने धूमिल कर रहे हैं। स्वार क्षेत्र कंपोजिट विद्यालय बगी में तैनात प्रधानाध्यापक नरेश सिंह नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते है। जिससे बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान समेत अभिभावकों ने 15 फरवरी को आयोजित तहसील दिवस में की थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि पूर्व में भी इस शिक्षक की शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ...