कौशाम्बी, जुलाई 8 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को तीन ब्लॉकों के आठ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय से गायब मिले कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक का उन्होंने अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए खामियां पाए जाने पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परिषदीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने निर्देश दिया है। काफी हद तक विद्यालयों की अव्यवस्था में सुधार भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने मंझनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कादिराबाद, भैला मकदूमपुर, कम्पोजिट विद्यालय भैला द्वितीय, सिराथू ब्लॉक के उदिहिन खुर्द व कड़ा के कम्पोजिट विद्यालय निदूरा, विजयीपुर, कमासिन...