जहानाबाद, अगस्त 6 -- अरवल, निज संवाददाता सदर अस्पताल में जीएनएम सेटिंग से ड्यूटी करते हैं जिसकी जानकारी किसी को नहीं रहती। इस बात का खुलासा मंगलवार की रात सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय के निरीक्षण से हुआ। रात 10 बजे वे सदर अस्पताल पहुंचे एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो चिकित्सक एवं तीन जीएनएम अनुपस्थित मिले। सदर अस्पताल में चिकित्सक बिना छुट्टी के गायब थे। वहीं सदर अस्पताल में जीएनएम एक दूसरे से सेटिंग करके गायब पाई गईं। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी कझ में डॉक्टर नदीम अख्तर एवं जीएनएम अनुपम कुमारी सिंह अनुपस्थित पाए गए। वहीं लेबर रूम में डॉक्टर विनीता चंदन नियम चंद्रमणि एवं ममता कुमारी अनुपस्थित थीं। अनुपस्थित दोनों चिकित्सक एवं तीन जीएनएम के वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया क...