मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुशहरी पीएचसी का शनिवार को सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. अजय कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान दंत चिकित्सक डॉ. पूजा लवली हाजिरी बनाने के बाद अस्पताल में नहीं थीं। सिविल सर्जन के निरीक्षण में डॉ. सोनाली पांडेय, डॉ. राहुल कुमार भी अनुपस्थित पाए गए। ओपीडी में सिर्फ एक चिकित्सक डॉ. प्रीति शिल्पी ही मिलीं। निरीक्षण के दौरान सीएस ने कहा कि जो भी चिकित्सक गायब मिले हैं उन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीति कुमारी को कहा गया है कि वह ओपीडी में डॉक्टरों का रहना सुनिश्चित करें। इधर, देर शाम सीएस ने श्रावणी मेला में लगे स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। यहां ओरआरएस के साथ प्राथमिक उपचार में उपयोग होने वाली सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध थीं। कैंप में प्रतिनियुक्त डॉक्टर, ...