बिहारशरीफ, मई 6 -- निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक, किया गया शोकॉज चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आजाद मैदान पर होमगार्डों की बहाली के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार द्वारा किया गया। ड्यूटी से गायब चिकित्सक व कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने संबंधित कर्मियों से शोकॉज किया गया। वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। साथ ही 48 घंटे में जवाब देने को कहा है। जानकारी के अनुसार आजाद मैदान में अभ्यर्थियों की फिजिकल परिक्षा के दौरान चेवाड़ा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा एस एन झा के नेतृत्व में डॉ सुनील कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ प्रिया रंजन कुमार सहित चार सदस्यीय मेडिकल टीम को तैनात किया गया था। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कैंम्प में तीनों चिकित्सक के समय पर नहीं पहुंचने पर ड...