अयोध्या, सितम्बर 14 -- बीकापुर,संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के पांच दिवसीय राज्य स्तरीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण,जांच शिविर का शनिवार को समापन हुआ। इसमें ब्लाक बीकापुर,अयोध्या के परिषदीय विद्यालयों के अनुदानित विद्यालयों में भीखीसराय स्काउट दल,नन्दरौली स्काउट दल,सरेसर स्काउट दल, कोंछा स्काउट दल,मलेथू कनक गाइड कंपनी,भैरवपुर टिकरा गाइड कंपनी,चौरे गाइड कंपनी एवं रामपुर भगन गाइड कंपनी के स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस स्काउट गाइड ने पंजीकरण टोली विभाजन ध्वज शिष्टाचार सामान्य परिचय स्काउट गाइड नियम प्रतिज्ञा सिद्धांत स्काउट गाइड चिन्ह सैल्यूट बांया हाथ मिलाना,ध्वजावतरण राष्ट्रगान आदि सीखा। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस बीपी सिक्स व्यायाम, श्रमदान,ध्वज शिष्टाचार,राष्ट्रगान,स्काउट गाइड ,संगीत प्रार्थना,ट्रुप मीटिंग, ...