गया, अगस्त 8 -- बेलागंज प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन अस्पतालों को वैध पाया गया, जबकि कई निजी अस्पतालों से जरूरी कागजात मांगे गए। सभी संचालकों को सात दिन का समय दिया गया है कि वे अपने दस्तावेज सीएससी केंद्र बेलागंज में जमा करें। जो कागजात समय पर नहीं देंगे, उनके खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर मृत्युंजय ने बताया कि तीन ऐसे निजी अस्पताल हैं जिनका आज तक कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इनमें एक क्लीनिक और नर्सिंग होम भी शामिल है। इन तीनों को भी सात दिन का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों के कागजात वैध हैं, वे केवल सर्जन चिकित्सक की सेवाएं दें। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने अवैध नर्सिंग होम द्वारा किसी भी प्रकार की हानि होने पर सख्त कदम उठा...