आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिजनेस प्लान के अंतर्गत कराई जा रहे कार्यों में शिथिलता बरतने पर मुख्य अभियंता रामबाबू ने नगर के प्रथम और तृतीय एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने दोनों एसडीओ से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्य अभियंता इं. रामबाबू ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को जाफरपुर और सिधारी मोहल्ले में बिजनेस प्लान के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्यों में शिथिलता पाईं गईं। इस पर उन्होंने गंभीर रुख अपनाते हुए विभाग के दोनों उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पीटीआईए द्वारा निरीक्षण में पाई गईं समस्त कमियों को तत्काल सही कराएं। अब तक कार्य में पाई गईं कमियां दूर न किए जाने पर तीन दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...