हरदोई, फरवरी 20 -- सांडी। ब्लॉक निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर सीडीओ ने बीडीओ से नाराजगी जताई। कैफेटीरिया की जगह अलग कैण्टीन की शुरुआत मिलने पर एडीओ और बीएमएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत पत्रावली में चुनिंदा फर्मों के ही टेंडर आवेदन और भुगतान मिलने पर जांच के लिए सभी फाइलें ले गईं। गुरुवार की सुबह सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने ब्लॉक पहुंचकर निरीक्षण किया। आवास कम्प्यूटर ऑपरेटर कक्ष में टूटे प्लास्टर और क्षेत्र पंचायत की अलमारी की चाबी नहीं मिलने, एडीओ पंचायत कार्यालय, नरेगा कार्यालय और स्थापना पटल कक्ष की अलमारियों और फाइलों की बीडिंग नहीं मिली। बीडीओ उदयवीर दुबे से नाराजगी जताई गई। यही नही अभिलेखीय निरीक्षण में क्षेत्र पंचायत की पत्रावली में चार फर्मो को ही चयनित मिलने पर सभी फाइले जांच के लिए अपने कब्जे में ली गई। ब्...