भभुआ, दिसम्बर 13 -- केशरौरा विद्यालय में 9 शिक्षक अनुपस्थित, चार हाजिरी बना गायब थे बोले बीडीओ, सभी अनुपस्थित शिक्षकों से किया गया है जवाबतलब (युवा पेज) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने पूरबी क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालय बंद मिले और कुछ में शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीडीओ ने बताया कि अधौरा के सारोदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्णत: बंद पाया गया। जबकि केशरौरा कला विद्यालय में पदस्थापित 13 शिक्षकों में मात्र 4 शिक्षक ही उपस्थित पाए गए। शेष शिक्षक सुभाष चंद्र बोस, संजय कुमार, भीम यादव आदि उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित थे। अधौरा के लोहरा स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका सोनी कुमारी बिना किसी तरह की सूचना दिए अनुपस्थित पाई गईं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बता...