बागपत, अप्रैल 29 -- सोमवार को डीडीओ अखिलेश कुमार चौबे द्वारा विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसकी सूची तैयार कर उन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया गया है। डीडीओ के निरीक्षण के दौरान प्रोबेशन विभाग में विधि सहायक अधिकारी ममता शर्मा, आंकड़ा विश्लेषक विनीत कुमार, आंकड़ा विश्लेषक हयात, आउटरीच कार्यकर्ता अमित कुमार और वरिष्ठ सहायक श्रीमती पार्वती अनुपस्थित रहे। पशुपालन विभाग में वरिष्ठ सहायक महिपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, कनिष्ठ सहायक विकास तोमर और रामगोपाल भी ड्यूटी पर नहीं मिले। इसी प्रकार कौशल विकास मिशन के मिशन प्रबंधक कन्हैया लाल, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कनिष्ठ सहायक बिजेंद्र सिंह, तथा पंचायत राज विभाग के अपर जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन कुमार और ग...