लखीसराय, मार्च 1 -- बड़हिया, ए.सं.। अंचल क्षेत्र स्थित वीरुपुर थाना में शुक्रवार को पहुंचे जिला के पुलिस कप्तान अजय कुमार ने थाना का निरीक्षण किया। घण्टों तक चले इस प्रक्रिया के बीच विभिन्न पंजियो और संचिकाओं का अवलोकन एवं अंकेक्षण किया गया। ततपश्चात एसपी ने थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक को लंबित चल रहे मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने के दिशा निर्देश दिये। मामलों के निष्पादन में आ रही समस्याओं के समाधान के भी जरूरी मंत्र दिए। एसपी ने थाना क्षेत्र में हुए गंभीर अपराधों की भी गहन समीक्षा की, तथा लंबित कांडों का त्वरित रूप से निष्पादन करने, शराब बंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिये। निरीक्षण बाद स्पष्ट शब्दों में थाना क्षेत्र के वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। ताकि जिला से अधिक से अधिक अपराधियों की गिरफ...