मऊ, जुलाई 4 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश के क्रम में माह जून, 2025 में पंजीकृत सबसे बड़ी मालियत के पांच विलेखों में से दो विलेखों का स्थलीय निरीक्षण सहायक आयुक्त स्टाम्प राकेश कुमार सिंह ने किया। दोनों विक्रय विलेखों में 56,98,440 रुपये की स्टाम्प चोरी का मामला उजागर हुआ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने दोनों लोगों के खिलाफ स्टाम्प वाद दर्ज करने और रिकवरी के निर्देश दिए। विलेखों के स्थलीय निरीक्षण में पता चला कि विक्रेता उमेश सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी अहिलादा खर्गजेपुर सिविल लाईन भुजौटी की जमीन उमेश कुमार जीवानी पुत्र ओची राम जीवानी निवासी मुगलपुरा फैजाबाद ने क्रय किया है। उक्त विलेख के स्थलीय जांच में विक्रीत भूमि में कोल डिपो संचालित पाया गया, जिसके फलस्वरूप 28,49,220 रुपये की स्टाम्प की कमी पाई गई। वहीं, उमेश सिंह पुत्र रा...