महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डिप्टी सीएमओ के निरीक्षण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बांसपार बंद मिला। ताला लटका देख डिप्टी सीएमओ बिफर पड़े। सीएचओ और दोनों एएनएम का एक दिन वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। डिप्टी सीएमओ-सीएचसी अधीक्षक सदर डॉ. केपी सिंह और एचईओ श्रीभागवत सिंह के साथ बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह आयुष्मान आरोग्य मंदिर बांसपार का जायजा लेने पहुंचे। लेकिन आरोग्य मंदिर के मेन गेट में ताला बंद मिला। सेंटर में ताला बंद देख डिप्टी सीएमओ नाराजगी जाहिर की। डिप्टी सीएमओ ने सीएचओ पुनीता और एएनएम प्रियंका पटेल व रीना सिंह का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया। डिप्टी सीएमओ का कहना था कि सेंटर में ताला बंद होना यहां पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी दर्शाता है। सेंटर के चारों तरफ गंदगी की अंबार है। संतो...