बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल परिसर में कूड़ा व गंदगी पाए जाने पर मेडिकल कालेज प्रिंसिपल नाराज हुई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों के साथ ही सफाई ठेकेदार को इस सम्बंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। विभिन्न ओपीडी का भी निरीक्षण कर प्रिंसिपल ने जरूरी निर्देश दिए। मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने मंगलवार को कालेज से सम्बद्ध जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। ओपीडी कक्षों व कार्यालय आदि का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। पोषण पुनर्वास केंद्र के समीप डस्टबिन के बाहर भी कूड़े के ढेर लगे देखकर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की, इसमें रक्त से सने कपड़े की गठरी व कईं पॉलीथिन में कूड़ा था। इसके अलावा भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी। जिला पुरुष चिकित्सालय के हॉस्पिटल मैनेजर रोहित कुमा...