बिजनौर, सितम्बर 16 -- डीएम ने मंगलवार को मेडिकल कालेज से संबंधित जिला संयुक्त चिकित्सालय में ब्लड बैंक, डायलेसिस सेंटर, आईपीएचएल निर्माण स्थल व 200 बेडेड नए हॉस्पिटल भवन का औचक निरीक्षण कर सुधारात्मक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक महिला की शिकायत पर देखा तो महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद मिला। बिना अवकाश लिए 13 सितंबर से गैरहाजिर चिकित्सक डा. ज्योति बालियान से जवाब तलब के निर्देश दिए। लिफ्ट बरसों से बंद पड़ी होने के लिए सीएमएस से रिपोर्ट मांगी। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा सर्वप्रथम ब्लड बैंक का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीरोलॉजी कक्ष, रक्त संग्रह कक्षा, ब्लड कंपोनेंट सेपरेट यूनिट तथा आरओ प्लांट का मुआयना किया। उनके द्वारा ब्लड स्टॉक रजिस्टर का मुआयना करते हुए रक्त संरक्षित रखने की जानकारी करने पर ब...