लखनऊ, मई 29 -- नवनियुक्त अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने जोन तीन का किया निरीक्षण, स्वच्छता और अभियंत्रण व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नवनियुक्त अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने गुरुवार को जोन तीन अलीगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जोन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था, अभियंत्रण कार्य और नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें तमाम जगह गंदगी मिली। इसे सुधारने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। फिरोज गांधी पार्क, अलीगंज में निरीक्षण के दौरान नालियों में घास उगी पाई गई, जिससे साफ पता चला कि वहां सफाई नहीं की गई है। इस पर अपर नगर आयुक्त ने मौके पर ही एसएफआई को घास हटाने और सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं ईदगाह तातारपुर कूड़े अड्डे पर कूड़े का उठान 2 हाईवा और 1 जेसीबी...