आजमगढ़, अगस्त 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। एसीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय ने शनिवार को जनपद के चार सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। दो स्थानों पर अनुपस्थित मिले सात स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही बिलरियागंज में एनबीएसयू बंद मिलने पर फटकार लगाई। एसीएमओ डॉ. उमाशरण पांडेय सबसे पहले फूलपुर सीएचसी पहुंचे। यहां जांच में सबकुछ संतोषजनक मिला। इसके बाद वे कोयलसा सीएचसी पहुंचे। यहां एक्सरे टेक्नीशयन और एलटी गायब मिले। एसीएमओ ने दोनों लोगों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगे। बिलरियागंज संवाददाता के अनुसार, एसीएमओ बिलरियागंज सीएचसी पहुंचे। जांच में स्टाफ नर्स, एक्सरे टेक्नीशियन, डार्क रूम असिस्टेंट, नेत्र परीक्षण अधिकारी और डेंटल हाइजीनिस्ट अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीक...