फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- जिला और तहसील स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा प्रेरणा एप के माध्यम से स्कूलों के किए निरीक्षण में 53 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह में जवाब नहीं देने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि नकटपुर की रूपक पचौरी, विरमा देवी, जौंधरी द्वितीय की खुशबू शर्मा, शीलेंद्र कुमार, कुर्रीकूपा की वंदना, सीमा यादव, जाजपुर की संध्या फौजदार, सीमा, सीमा रानी, चित्ररंजन सिंह, सराय लुकमान की बीना कुमारी, नगला चांदी की चंद्रकला सेंगर, मनोज कुमारी, पीएस नगला मधु के कपिल कुमार, चंदनपुर की रीना कुमारी, नीलम यादव, पगला प्रानसुख के सत्यभान, पीएस मुबारकपुर के अमित सिंह, पीएस रहल के विजय सिंह, शिल्पा कटारिया,...