प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीपीआरओ के औचक निरीक्षण में सेक्रेटरी और पंचायत सहायक पंचायत भवन पर उपस्थित नहीं मिले। सामुदायिक शौचालय में पानी की सुविधा नहीं होने से उसका प्रयोग नहीं हो रहा है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सेक्रेटरी और पंचायत सहायक से जवाब मांगा। ग्राम प्रधान को सामुदायिक शौचालय में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे बुधवार को विकास खंड संडवा चन्द्रिका की ग्राम पंचायत गोबरी का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। पंचायत भवन में सफाई कर्मचारी सफाई करता मिला, लेकिन सेक्रेटरी और पंचायत सहायक अनुपस्थित थे। सामुदायिक शौचालय में ताला बंद मिला, बताया गया कि पानी की सुविधा नहीं होने से शौचालय का ग्रामीण प्रयोग नहीं करते। केयर टेकर को बिना काम किए मानदेय का भुगतान किया जा र...