दरभंगा, दिसम्बर 14 -- दरभंगा। डीईओ केएन सदा ने शनिवार को किरतपुर बीआरसी तथा मध्य एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तरवारा का निरीक्षण किया। डीईओ ने बताया कि उच्च विद्यालय तरवारा में गृह सर्वेक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी 55 प्रशिक्षु अनुपस्थित थे। हालांकि सभी शिक्षक उपस्थित थे। डीईओ के साथ मौजूद प्रधान लिपिक परवेज अहमद ने बताया कि सभी 55 प्रशिक्षुओं के एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीईओ की ओर से निर्गत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...